मैलानी। फरधान और लखीमपुर स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक पर उपरिगामी पुल के निर्माण के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण मैलानी-सीतापुर पैसेंजर 13 और 14 फरवरी को बदले हुए समय से चलेगी।
एनई रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेल प्रशासन की ओर से मैलानी-लखीमपुर खंड पर फरधान और लखीमपुर स्टेशन के बीच स्थित समपार संख्या-138 ए पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने से ट्रेन नंबर 55081 मैलानी-सीतापुर पैसेंजर 13 और 14 फरवरी को मैलानी से 02 घंटा 15 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 55082 सीतापुर-मैलानी पैसेंजर 13 और 14 फरवरी को सीतापुर से 02 घंटा 15 मिनट देरी से चलाई जाएगी ।