Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की सात छात्राएं बीमार

Hardoi News: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की सात छात्राएं बीमार

3
0

सांडी। सांडी के बरौलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सात छात्राओं की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई।

बुखार और सांस लेने में समस्या होने पर छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया गया। यहां भर्ती कर उपचार के बाद राहत मिलने पर छात्राओं को वापस विद्यालय भेज दिया गया। चिकित्सक ने मौसम में बदलाव के कारण छात्राओं के बीमार होने की बात कही है।
सांडी विकास खंड का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरौलिया में संचालित है। यहां कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। शनिवार को नाश्ता करने के बाद विद्यालय में ही छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। विद्यालय प्रशासन ने बीमार छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी पहुंचाया। बीमार छात्राओं में कक्षा आठ की करिश्मा (12), प्रिया (13), चांदनी (12), नैंसी (13), शिल्पी (13) और कक्षा सात की सोनाली (12), कविता (13) का उपचार कराया गया। सीएचसी में तैनात डॉ. गौरव के मुताबिक मौसम में बदलाव के कारण छात्राएं बीमार हुई हैं। छात्राओं को बुखार है। उपचार के साथ इन्हें अगले कुछ दिनों के लिए दवाइयां देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

विद्यालय की वार्डन गीतांजलि के अवकाश पर होने के कारण घटना की जानकारी पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा सीमा गौतम विद्यालय पहुंचीं और जांच की। इसके बाद सीएचसी पर आकर छात्राओं का हाल जाना। उन्होंने बताया कि बच्चों की हालत सही है। मौसम के बदलाव के कारण ऐसा हुआ। उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। विद्यालय स्टाफ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here