गोपामऊ/बेनीगंज। हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी लगवाए जाने के क्रम में रविवार को टड़ियावां थाना की गोपामऊ पुलिस चौकी और कोतवाली बेनीगंज पर हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर हाजिरी ली गई। सभी को अपराध से दूर रहने की सलाह दी गई। अपराधों की रोकथाम के लिए आसामाजिक तत्वों की जानकारी देने के लिए कहा गया।
गोपामऊ प्रतिनिधि के अनुसार, एसपी के आदेश गोपामऊ पुलिस चौकी पर हिस्ट्रीशीटरों को तलब किया गया। थाना प्रभारी एके सिंह ने 35 हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त मिले तो कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जो हिस्ट्रीशीटर 60 वर्ष से अधिक है और 10 साल से कोई शिकायत नहीं आई है उनकी निगरानी बंद करने पर विचार किया जाएगा। चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बेनीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, कोतवाल ब्रजेश कुमार राय ने क्षेत्र के 31 हिस्ट्रीशीटरों को अपराध से दूर रहने की हिदायत दी। आसामाजिक तत्वों पर नजर और गैरकानूनी काम करने वालों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही। प्रत्येक माह थाने पर हाजिरी देने के हिस्ट्रीशीटरों को निर्देश दिए गए हैं।