Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: दो एसी बस सहित 17 बसें रोडवेज बेड़े में होंगी...

Hardoi News: दो एसी बस सहित 17 बसें रोडवेज बेड़े में होंगी शामिल

6
0

हरदोई। जिले में यात्रियों को सुविधा देने के लिए हरदोई डिपो दो एसी बसों सहित 17 बसों को शामिल करेगा। वहीं, हरदोई परिक्षेत्र में 59 बसों के शामिल होने का लाभ भी जनपद के यात्रियों को मिलेगा।

स्थानीय रोडवेज बस स्टेशन से वर्तमान में 143 बसों का संचालन हो रहा है। जहां से प्रतिदिन 10 से 12 हजार यात्री यात्रा करते हैं। यात्रियों को समय से बस मिले और उनको बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए परिवहन निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शासन से मंजूरी के उपरांत नई बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। इसी के तहत हरदोई डिपो में दो नॉन एसी स्लीपर बस, दो एसी बस, 13 साधारण बसों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ हरदोई परिक्षेत्र में 59 बसें शामिल हो रही हैं, वह भी जनपद से होकर गुजरेगी, जिसका लाभ भी जनपद के यात्रियों को मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि नई बसों की अनुबंध प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इनका संचालन शुरू हो जाएगा।

स्लीपर बस हरदोई-दिल्ली- लखनऊ,एसी बस हरदोई-जयपुर, हरदोई- दिल्ली, साधारण हरदोई- लखनऊ, हरदोई कानपुर, हरदोई-पिहानी- लखनऊ, हरदोई- दहेलिया-लखनऊ, हरदोई- लोनार- हुल्लापुर- बदांयु, हरदोइ्र- हरपालपुर- कन्नौज-कानपुर, हरदोई- हरपालपुर- उन्नाव- कानपुर, हरदोई-पिहानी-जहानीखेड़ा-बरबर- मोहम्मदी, हरदोई- शाहाबाद- टुमुर्की-आलमनगर- जंगबहादुरगंल-गोला,हरदोई- शाहाबाद- अनंगपुर- जलालाबाद, हरदोई-हरपालपुर-पलिया- दहेलिया, हरदोई-शाहाबाद- अनंगपुर- कांठ, हरदोई-पिहानी- जहानीखेड़ा- मैगलगंज- लखीमपुर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here