लखीमपुर खीरी। संविदा लाइनमैन को हटाने के विरोध में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने विरोध जताया।
बिजली विभाग में विद्युत उपकेंद्रों पर अनुरक्षण कार्य के लिए तैनात संविदा लाइनमैन की छटनी से नाराज संविदा कर्मचारियों ने नई बस्ती पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ल्ड क्लास कंपनी ने टेंडर के एग्रीमेंट में लिखा है कि 18 लोगों को रखने की अनुमति मिली है। जबकि शहर के पावर हाउस पर 46, 40 और 36 कर्मचारी हैं, इतने कर्मचारियों के बावजूद सप्लाई सुचारु रूप से चल नहीं पाती हैं।
अब 18 कर्मचारियों में सप्लाई कैसे चलेगी। कर्मचारियों ने इस छटनी का विरोध किया है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।