Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी ने किसान पर तानी पिस्तौल

Sitapur News: गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी ने किसान पर तानी पिस्तौल

1
0

महोली (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में अधिक गन्ना कटौती का विरोध करने पर क्रय केंद्र प्रभारी ने किसान पर पिस्तौल तान दी। यही नहीं, धमकाने के लिए फायर भी झोंक दिया। गोली किसान के पास से गुजर गई। इस पर अन्य किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। डायल 112 पुलिस केंद्र प्रभारी को साथ ले गई। छहेलिया क्रय केंद्र-ए पर बृहस्पतिवार सुबह करीब 8ः30 बजे नेरी निवासी किसान आदित्य कुमार गौतम गन्ना लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारी शिवप्रताप सिंह द्वारा तीन किलो प्रति क्विंटल की कटौती की जा रही थी। इसका विरोध किया तो प्रभारी ने उसका गिरेबान पकड़ लिया।

यह देखकर अन्य किसान वहां जुट गए। आरोप है कि इसी दौरान प्रभारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल तान दी और दहशत फैलाने के लिए फायर झोंक दिया। गोली किसान के कान के पास से निकल गई। इसके बाद वहां मौजूद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।

इंस्पेक्टर ने पीड़ित किसान को भगाया
घटना के बाद पीड़ित किसान के साथ अन्य किसान कोतवाली महोली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। इस पर इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने फायरिंग न होने की बात कही। वहां मौजूद किसानों द्वारा फायरिंग किए जाने की बात कहने पर वह भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने किसानों को वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित व अन्य किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here