Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: अखाड़े में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Sitapur News: अखाड़े में पहलवानों ने दिखाया दमखम

2
0

बिसवां (सीतापुर)। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह की मजार के परिसर में आयोजित अखिल भारतीय दंगल में बृहस्पतिवार को पहलवानों ने अखाड़े में दमखम दिखाया। पहलवानों के दांव-पेच देख दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

दंगल की शुरुआत नफीस अहमद तथा अनीस आब्दी ने पहलवानों को हाथ मिलवाकर की। पहली कुश्ती नेपाल के शंकर थापा पहलवान और गाजीपुर के रविंद्र पहलवान के बीच हुई। इसमें रविंद्र को धूल चटाते हुए शंकर थापा विजयी रहे।

दूसरी कुश्ती अयोध्या के बाबा बजरंगी और अजनारा के उपेंद्र पहलवान के बीच कराई गई। इस मुकाबले में बाबा बजरंगी का दांव उपेंद्र पर भारी पड़ा और वह चित हो गए। यह कुश्ती बाबा बजरंगी ने जीती। तीसरा मुकाबला गाजियाबाद के मोहसिन पहलवान और गाजीपुर के जितेंद्र पहलवान के मध्य हुआ। इस कुश्ती में मोहसिन पहलवान ने जितेंद्र को पटकनी देकर जीत दर्ज की।

इसके अलावा राजू थापा पहलवान, भीम पहलवान, मनीष पहलवान और शकील पहलवान ने भी अपने-अपने दांव-पेच से दर्शकों की वाहवाही लूटी। दंगल के ठेकेदार शौकत पहलवान ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सय्यद हुसैन कादरी, नुसरत अली, युनुस मुंशी, अन्नू व रेहान कादरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here