सीतापुर। तीन निकायों के एक-एक सभासद पद के लिए डाले गए मतों की गणना संबंधित तहसील मुख्यालय पर कराई गई। महमूदाबाद नगर पालिका से अय्यूब, पैंतेपुर नगर पंचायत से सरदार और महोली नगर पंचायत से छोटी देवी सभासद निर्वाचित हुए। इन्हें आरओ ने प्रमाणपत्र दिया। विजयी प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया।
महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या-16 महमूदाबाद खास से सभासद पद के हुए उपचुनाव में अय्यूब अहमद डम्पी को 32 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं दूसरे नंबर पर मो. तारिक रहे। इस वार्ड से तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। अय्यूब अहमद डम्पी को 535, मो. तारिक को 503, मो. शरीफ को 93 व नोटा में एक मत मिला। 24 मत निरस्त किए गए।
नगर पंचायत पैंतेपुर के वार्ड संख्या-सात बरातीपुर से सरदार आलम 154 मतों से विजयी घोषित हुए। सरदार आलम की माता नगर पंचायत पैंतेपुर से चेयरमेन भी हैं। इस वार्ड से छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। सरदार आलम को 301, मो. अतीक को 147, जियाउलरहमान को 64, मो. दानिश को पांच, फखरुद्दीन को 66 व महबूब आलम को आठ मत मिले। दो मत निरस्त किए गए।
महोली नगर पंचायत के वार्ड संख्या-16 नया जलालपुर से भाजपा प्रत्याशी छोटी देवी विजयी रहीं। यहां से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। छोटी देवी को 784 मत और उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय बड़े मुन्ना को मात्र 47 मत ही प्राप्त हुए। 15 मत निरस्त किए गए। सभी विजयी प्रत्याशियों को आरओ ने प्रमाणपत्र दिया।