सीतापुर। जिले में रविवार को नौ केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा होगी। यातायात पुलिस ने परीक्षा के दिन आवागमन के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
परीक्षा के दिन शहर में बस अड्डा चौराहा, लालबाग चौराहा, लाल कपड़ा कोठी, जीआईसी, उजागर लाल इंटर कॉलेज, आंख अस्पताल तिराहा व आरएमपी कॉलेज के निकट यातायात पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि जिले के नौ केंद्रों पर रविवार को परीक्षा होगी।
इसमें से सात केंद्र शहर में हैं। बताया कि परीक्षा के दिन यातायात सुगम बनाने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस दिन प्रमुख चौराहों पर 110 पीआरडी जवान, 10 मुख्य आरक्षी व पांच टीएसआई ट्रैफिक संभालेंगे।
सीतापुर। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, आरआरडी इंटर कॉलेज, आरएमपी पीजी कॉलेज, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, आरएमपी डिग्री कॉलेज, उजागर लाल इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय, कृषक इंटर कॉलेज महोली व आरबीएसबी इंटर कॉलेज कमलापुर शामिल हैं। जिसमें महोली व कमलापुर परीक्षा केंद्र की दूरी शहर से करीब 25 किलोमीटर है। इस बार राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों को ही केंद्र बनाया गया है। वित्तविहीन कॉलेजों को बाहर कर दिया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा में 3840 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग से करीब 400 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।