Home News दर्दनाक: मां ने पांच साल के बेटे को फंदे से लटकाया, फिर...

दर्दनाक: मां ने पांच साल के बेटे को फंदे से लटकाया, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, परिजन बोले- कलह में उठाया कदम

4
0

Unnao News: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में मां ने पांच साल के बेटे को फंदे से लटकाकर मार डाला। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने पांच साल के बच्चे को फंदे से लटकाने के खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

अजगैन कोतवाली के मलांव गांव निवासी देशराज की पत्नी शांति (30) ने गुरुवार सुबह करीब छह बजे  पारिवारिक कलह में पहले बेटे देवराज (5) को फंदे पर लटका कर मार डाला। फिर खुद साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

पति देशराज साड़ी के दोनों छोर में पहले बच्चे और फिर पत्नी का शव लटका देख बेहाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस को देशराज ने बताया कि पहले वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। पांच महीने पहले वह घर आ गया था।

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद

तब से यहीं मजदूरी कर पालन पोषण करता था। मोहल्लेवासियों के मुताबिक, शांति का अक्सर सास गुड्डी की सेवा न करने पर पति से विवाद होता था। देशराज तीन भाई है। सब अलग-अलग रहते हैं। मां के साथ पत्नी का व्यवहार देख देशराज अक्सर पत्नी को पीटता था।

मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया

इससे दोनों में जमकर विवाद होता था। पुलिस ने पति और मोहल्ले वालों के बयान दर्ज किए हैं। सूचना पर दही थानाक्षेत्र के शिवदीनखेड़ा निवासी मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा हंगामा किया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

कोतवाल ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का शासन दिया, तब परिजन शांत हुए। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में मां ने बेटे को फंदे से लटकाने के बाद खुद भी आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here