हरदोई के कोठावं के चपरतला गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई जा रही दीवारों को प्रशासन ने ढहा दिया । करीब छह फीट तक उठाई गई दीवारों को बुलडोजर से गिराया गया। वहीं कब्जेदार का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला था और वह 50 सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं ।
Abhigya Times, कोथावां। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के चपरतला गांव में जूनियर विद्यालय की सरकारी जमीन पर कब्जा कर इमारत बनाने के उद्देश्य से बनाई जा रहीं दीवारों पर गुरुवार को बुलडोजर गरजता दिखाई दिया और करीब छह फीट तक उठाई गई दीवारों को ढहा दिया।
नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने बताया कि शिकायत थी कि गांव के ही राजू वर्मा पुत्र रामस्वरूप ने कब्जा करके इमारत बना रहे थे। दीवारें करीब छह फीट ऊंचाई तक पहुंच गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद तहसील प्रशासन ने करीब दो माह पूर्व कार्य को रुकवा दिया था।