परिजनों के अनुसार 36 वर्षीय ऋषि बाजपेई फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। पर व्यापार में घाटा होने से आर्थिक तंगी के कारण परेशान रहता था। इसके चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर छोटा भाई श्रीकांत पहले आत्महत्या के इरादे से कुआं में कूद गया। मृतक की पत्नी प्रीति व पांच वर्ष के बेटे अभ्यांस का रो-रोकर हाल खराब है।
Abhigya Times, पिहानी। कोतवाली क्षेत्र के कुल्लही गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने जान दे दी। परिजनों के अनुसार फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के व्यापार में घाटा होने पर फंदा लगा लिया। भाई के आत्महत्या किए जाने से आहत छोटे भाई ने भी कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, पर लोगों ने उसे बचा लिया।
परिजनों के अनुसार 36 वर्षीय ऋषि बाजपेई फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। पर व्यापार में घाटा होने से आर्थिक तंगी के कारण परेशान रहता था। इसके चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर छोटा भाई श्रीकांत पहले आत्महत्या के इरादे से कुआं में कूद गया।