यूपी के गाजीपुर में एक एंबुलेंस चालक के साथी को महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चालक अभी भी फरार है। पीड़िता ने बुधवार को गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़ा गया आरोपित अयोध्या का रहने वाला ऋषभ है। मामला 29 अगस्त का है।
Abhigya Times, लखनऊ। बीमार पति व भाई के सामने एंबुलेंस में महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले चालक के साथी को गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। वहीं, चालक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि पुलिस की टीमें मुख्य आरोपित एंबुलेंस चालक की तलाश में लगी हुई है।डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपित अयोध्या का रहने वाला ऋषभ है।
आरोपित ने बताया कि पहले उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद एंबुलेंस चलाने लगा तो सूरज ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। सूरज शराब के नशे में था। बस्ती पहुंचने के बाद महिला, उसके पति व भाई को एंबुलेंस से फेंक दिया और भाग निकले।
सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली की रहने वाली महिला बीते 29 अगस्त को इंदिरानगर स्थित निजी हास्पिटल से बीमार पति को एंबुलेंस में घर ले जा रही थी। इस दौरान एंबुलेंस चालक ने रात में पुलिस गाड़ी न रोके इसके लिए महिला को आगे बैठने के लिए कहा।
रास्ते में चालक व उसके एक साथी ने महिला से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला के भाई को केबिन में बंद कर दिया फिर महिला के जेवर और रुपये छीन लिए।
बीमार पति का आक्सीजन किट निकालकर एंबुलेंस से फेंक दिया और भाग निकले। वहां से गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाते समय पति ने दम तोड़ दिया था। पीड़िता ने बुधवार को गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।