Home Uttar Pradesh Lucknow UP News: राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा व्यापारी, बोले- बांग्लादेश से कारोबार...

UP News: राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा व्यापारी, बोले- बांग्लादेश से कारोबार पर लगे रोक

0
0

राजधानी पहुंचे राजनाथ सिंह से कपड़ा व्यापारियों ने मुलाकात की। कहा कि बांग्लादेश से कारोबार पर रोक लगनी चाहिए।

राजधानी लखनऊ में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उप्र कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार कदम उठाए। बांग्लादेश से होने वाले कपड़ा समेत सभी कारोबारों पर रोक लगनी चाहिए।

संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारियों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की। कहा, पिछले वर्षों में अच्छे संबंधों की वजह से बांग्लादेश से भारत में कपड़ों का बड़ा कारोबार चल रहा था, लेकिन अब मौजूदा समय में हालात खराब होते जा रहे हैं।

व्यापार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए

जब तक हालात में सुधार नहीं होते तब तक बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कपड़ों समेत सभी तरह के व्यापार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। श्याम कृष्णानी, प्रभु जालान, सुशील गुरनानी, पुनीतलाल चंदानी, घनश्याम दास, दीपक अरोड़ा समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here