Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: सई नदी पुल की मरम्मत के लिए 13 दिन रहेगा...

Unnao News: सई नदी पुल की मरम्मत के लिए 13 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

6
0

उन्नाव/औरास। संडीला-चकलवंशी-बिठूर-चौबेपुर मार्ग पर बने सई नदी पुल की पीडब्ल्यूडी मरम्मत कराएगा। मरम्मत का काम 13 दिन चलेगा। इस दौरान इस पुल से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद करके रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

संडीला-चकलवंशी-बिठूर-चौबेपुर मार्ग स्टेट हाइवे घोषित है। इस मार्ग से भारी वाहन एक तरफ कानपुर और दूसरी तरफ वाया औरास होते हुए संडीला हरदोई आते-जाते हैं। राज्य मार्ग होने से रोजाना करीब 10 हजार छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन होता है। इसी मार्ग पर औरास कस्बे में सई नदी पर पुल बना है। यातायात अधिक होने से पुल काफी जर्जर हो गया है। इसके चलते लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने पुल के ज्वाइंट मरम्मत की कवायद शुरू की है।

इसके लिए वाहनों का आवागमन रोका जाना है। एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि पुल के ज्वाइंट वाहनों के अधिक आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके लिए क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत होनी जरूरी है। इसीलिए पुल से वाहनों के आवागमन पर 28 अक्तूबर तक रोक लगाई जा रही है। इसके लिए रूट डायवर्जन किया जा रहा है। वाहन पुल के स्थान पर दूसरे मार्गों से आवागमन कर सकते हैं।

इन वैकल्पिक मार्गाें से कर सकेंगे आवागमन
– संडीला-चकलवंशी-बिठूर-चौबेपुर मार्ग पर मियागंज चौराहे से लखनऊ-बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग से होते हुए मोहान कस्बा वाहन पहुंचेंगे।
– मोहान कस्बा से वाहन अजगैन-मलिहाबाद-इटौंजा मार्ग होकर मटरिया चौराहे से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर निकल सकेंगे।
– संडीला जाने वाले वाहन बांगरमऊ होते हुए जा सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here