Home News Lucknow Building Collapse: तीसरे दिन इमारत का मलबा हटाने का काम तेज,...

Lucknow Building Collapse: तीसरे दिन इमारत का मलबा हटाने का काम तेज, NDRF-SDRF का डाग स्क्वॉयड भी डटा

9
0

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बीते शनिवार को तीन मंजिला हरविलास टावर (कॉम्प्लेक्स) ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हुए थे। घायलों को लोकबंधु अस्पताल और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मलबे को हटाने का काम तीसरे दिन तेज हो गया है। मलबे में दबे या मृत होने का संकेत न मिलने पर सोमवार को काम की रफ्तार बढ़ाई गई है।

Abhigya Times, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला कांप्लेक्स के मलबे को हटाने का काम तीसरे दिन तेज हो गया है। मलबे में दबे या मृत होने का संकेत न मिलने पर सोमवार को काम की रफ्तार बढ़ाई गई है। हालांकि पूरा मलबा हटने में अभी समय लगेगा।

शहीद पथ के किनारे इमारत गिरने से आठ लोगों की मौत और 28 लोग घायल हुए थे, उनमें करीब नौ लोगों का इलाज लोकबंधु, मेडिकल कालेज आदि में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान व खोजी कुत्ते अभी डटे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here