Home Uttar Pradesh यूपी में एक महीने में दबोचे गए 16 भ्रष्ट अधिकारी, डीजी विजिलेंस...

यूपी में एक महीने में दबोचे गए 16 भ्रष्ट अधिकारी, डीजी विजिलेंस ने कार्रवाई में तेजी लाने का दिया निर्देश

9
0

उत्तर प्रदेश शासन की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों की धरपकड़ की जा रही है। अगस्त महीने से अब तक विभिन्न विभागों के 16 अधिकारी और कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण ने इन सभी मामलों में अभियोजन की कार्यवाही तेज किए जाने का निर्देश भी दिया है।

Abhigya Times, लखनऊ। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने अपनी कार्रवाई तेज की है। अगस्त माह से अब तक विभिन्न विभागों के 16 अधिकारी व कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। शासन की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों की धरपकड़ की जा रही है।

डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण ने इन सभी मामलों में अभियोजन की कार्यवाही तेज किए जाने का निर्देश भी दिया है। डीजी का कहना है कि सभी सेक्टर की टीमों को हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लेकर सफल ट्रैप के लिए पूरी सावधानी के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here