Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow Building Collapse: कॉम्प्लेक्स ढहने की जांच में खड़े हुए कई सवाल,...

Lucknow Building Collapse: कॉम्प्लेक्स ढहने की जांच में खड़े हुए कई सवाल, निर्माण में पाई गई गड़बड़ियां

15
0

Lucknow Building Collapse लखनऊ में हर मिलाप कॉम्प्लेक्स ढहने की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जांच समिति ने पाया कि इमारत का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहीद पथ किनारे हर मिलाप ढहने की जांच करने सोमवार दोपहर टीम मौके पर पहुंची थी। भवन की बीम पिलर दीवारों के सैंपल की जांच होगी।

Abhigya Times, लखनऊ। हर मिलाप टावर की ओर इशारा करते हुए लोक निर्माण विभाग मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता विजय कनौजिया बोले, वो देखिए इस कालम (पिलर) में तो सरिया ही नहीं डाली गई? आज के समय में 10, 12 या 14 इंच मोटी छत डाली जाती है, ये तो करीब एक फीट मोटी, इतना लाद दिया।

सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बलकार सिंह बोले, छत पर एक और छत दिख रही, ये कैसे सैंडविच बन गया? चीफ इंजीनियर ने समझाया छत टपकती रही होगी तो उससे बचने के लिए इतना मोटा लेयर और चढ़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here