कमलापुर (सीतापुर)। शिक्षकों को लेकर स्कूल जा रही एक वैन का बृहस्पतिवार सुबह हाईवे पर टायर फट गया। हादसे में वैन सवार सात लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सबका उपचार चल रहा है।
थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे एक सफेद रंग की वैन शिक्षकों को लखनऊ से लेकर हरगांव जा रही थी। इसी दौरान अचानक वैन का पिछला टायर फट गया। इससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में वैन सवार शिक्षिका निधि श्रीवास्तव, श्रेया जायसवाल, विक्रांत कटियार, वागीश सक्सेना समेत सात लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
चार माह पूर्व खत्म हुआ दुर्घटनाग्रस्त वैन का प्रदूषण प्रमाणपत्र
हादसे में सफेद रंग की वैन वाहन संख्या यूपी 32 एमक्यू 4558 से शिक्षक स्कूल जा रहे थे। वैन का चार माह पूर्व 26 अप्रैल को ही प्रदूषण प्रमाणपत्र खत्म हो चुका है। वाहन लखनऊ आरटीओ में पंजीकृत है।