Home Science and Techonology Sitapur News: सीतापुर में कल लगेगी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

Sitapur News: सीतापुर में कल लगेगी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

4
0

सीतापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित जिला विज्ञान क्लब सीतापुर के तत्वावधान में जनपद स्तरीय मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेक्रेड हार्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में होगा।

विज्ञान विषय के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी के लिए जीआईसी सीतापुर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार को नोडल प्रभारी व डॉ. योगेश चंद्र दीक्षित को आयोजन समन्वयक नियुक्त किया है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विजेताओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र के साथ ही प्रथम पुरस्कार स्वरूप नकद राशि दी जाएगी। प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। नोडल प्रभारी अनिल कुमार ने निर्देश दिया है कि मॉडल बनाने में किसी भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे थर्माकोल इत्यादि का उपयोग वर्जित रहेगा। सभी प्रतिभागी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ सुबह 9:30 बजे से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here