Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: 10.91 लाख की आबादी में खोजे जाएंगे टीबी रोगी

Sitapur News: 10.91 लाख की आबादी में खोजे जाएंगे टीबी रोगी

9
0

सीतापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नौ सितंबर से 20 सितंबर तक सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर संभावित क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजों की पहचान करेंगी। जिसके बाद चिह्नित संभावित रोगियों की टीबी की जांच की जाएगी

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, ईंट-भट्ठे, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, फल व सब्जी मंडी, क्रेशर, बाल संरक्षण गृह व लेबर मार्केट आदि में भी चलाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

जिले की आबादी की 20 फीसदी आबादी को आच्छादित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण बस्ती व हाई रिस्क क्षेत्र में यह अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले की कुल आबादी 54 लाख 58 हजार 355 है। इसका 20 फीसदी यानि 10 लाख 91 हजार 671 आबादी में यह अभियान चलाया जाएगा।

जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष दीक्षित व यूनिसेफ के एमएम खान मौजूद रहे।

418 टीमें लगीं, हर ब्लॉक में नोडल अधिकारी तैनात

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि ने बताया कि इस अभियान में 418 टीमें लगाई गईं हैं। प्रत्येक टीम में आशा, आंगनबाड़ी व कम्युनिटी वॉलेंटियर रहेंगे। प्रत्येक पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। हर ब्लॉक में एक चिकित्सा अधिकारी को इस अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस साल जुलाई माह तक 9387 टीबी रोगियों की खोज की जा चुकी है। इन सभी का उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here