जिस वायरस ने कोरोना महामारी फैलाई. अब वो जंगली जानवरों में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में यह चेतावनी दी है. कई प्रजातियों ने एक स्टडी में यह चेतावनी दी है. कई प्रजातियों के जीवों में तो 60 फीसदी संक्रमण है.
Covid-19 फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 इंसानों की दुनिया के बाद अब जंगल की ओर रुख कर लिया है. वर्जीनिया टेक की कंरजवेशन बायोलॉजिस्ट अमांडा गोल्डबर्ग ने कहा कि हमने कई जंगली जानवरों की प्रजातियों में यह वायरस पाया है. कुछ प्रजातियों में तो इसका संक्रमण 60 फीसदी तक है. यह दुनिया के लिए चेतावनी है.
जंगलों से लाए गए जानवरों का 800 से ज्यादा स्वैब सैंपल लिया गया था. ये सभी रीहैबिलिटेशन सेंटर में थे. जहां से इन्हें ठीक करके वापस जंगल में छोड़ना था. वहां उन्हें छह अलग-अलग प्रजातियों के जानवर मिले, जिनमें ऐसे एंटीबॉडीज थे, जो सार्स-सीओवी-2 वायरस के संक्रमण के बाद बने होंगे. संक्रमण कब हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ. ज्यादातर संक्रमित प्रजातियां उत्तरी अमेरिका से हैं. इनसे इंसानों में दोबारा संक्रमण के सबूत नहीं मिले.