भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स 8 दिन के लिए गईं थीं स्पेस स्टेशन. हो सकता है कि अब उन्हें स्पेस स्टेशन पर 8 महीने बिताना पड़े. नासा ने भी यह बात मान ली है कि स्टारलाइनर कैप्सूल में गड़बड़ी है. सुनीता और बुच विलमोर को लाने का प्रयास चल रहा है. लेकिन इसमें समय लगने वाला है.
5 जुलाई 2024… जब एक खराब कैप्सूल या स्पेसक्राफ्ट से किसी तरह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर. आठ दिन रुकने का प्लान था. लेकिन बोईंग के स्टारलाइनर कैप्सूल, जिससे ऊपर गए थे, वही खराब हो गया. वैसे नासा कह रहा है कि सितंबर में उन्हें धरती पर लाने का प्रयास किया जाएगा. लेकिन हो सकता है कि 8 दिन की यात्रा 8 महीने में बदल जाए. अगले साल फरवरी में ये लोग नीचे आएं.