Home Science and Techonology गया की ब्रह्मयोनी पहाड़ी पर मिला औषधीय पौधा, डायबिटीज कम करने में...

गया की ब्रह्मयोनी पहाड़ी पर मिला औषधीय पौधा, डायबिटीज कम करने में मददगार

8
0

बिहार के गया में मौजूद ब्रह्मयोनी पहाड़ी पर ऐसे मेडिसिनल प्लांट्स मिले हैं, जो डायबिटीज के इलाज में कारगर हैं. इन पौधों की खोज और उनकी स्टडी मगध विश्वविद्यालय के रिसचर्स ने की है. यहां मिले गुड़मार पौधे में ऐसे एसिड हैं, जो खून में शुगर लेवल को घटा देते हैं.

बिहार के गया जिले में ब्रह्मयोनी पहाड़ी है. इस पहाड़ी पर डायबिटीज को कम करने वाले मेडिसिनल प्लांट गुड़मार की भरमार है. इस पौधे में जिम्नेमिक एसिड होता है जो खून में शुगर लेवल को घटा देता है. यह स्टडी मगध यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है. इस पौधे का इस्तेमाल CSIR की दवा बीजीआर-34 में भी हो रहा है.

जिम्नेमिक एसिड की खूबी यह है कि यह आंत की बाहरी परत में रिसेप्टर के स्थान को भर देता है. इससे मीठा खाने की ललक कम हो जाती है. आंत चीनी के अणुओं का अवशोषण कम करती है, जिससे खून में शुगर का लेवल कम हो जाता है. यह डायबिटीज के मरीजों के बेहतरीन इलाज है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here