Home News Unnao News: पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक ने फंदा लगा...

Unnao News: पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक ने फंदा लगा दी जान

1
0
उन्नाव। पति की शराब की लत से परेशान होकर दिवाली में मायके गई पत्नी वापस नहीं आई तो युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव घर में लटका मिला।
माखी थानाक्षेत्र के सुदेशाबहादुरपुर गांव निवासी राजू (35) पुत्र दिनेश मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक, शराब का लती होने और घरेलू खर्च को लेकर पत्नी बसंती से राजू का अक्सर झगड़ा होता था। दिवाली पर भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद बसंती बेटी को लेकर मायके चली गई थी। राजू ने कई बार प्रयास किया लेकिन वह शराब छोड़ने के बाद ही आने की बात कहती रही।
बुधवार शाम राजू मजदूरी करके घर आया और कमरे में चला गया। बाद में परिजनों ने उसका शव फंदे से लटका देखा। मृतक की बहन शिवानी के मुताबिक, वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पांच साल पहले शादी हुई थी। थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि परिजनों का कोई आरोप नहीं है। पोस्टमार्टम कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here