उन्नाव। पीडी नगर मोहल्ले में फौजी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों ने सभी छह कमरों का ताला तोड़कर अलमारी और बक्से में रखी 15 हजार की नकदी और चार लाख कीमत के जेवर चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की।
सदर कोतवाली के पीडी नगर मोहल्ला निवासी कुलदीप सिंह फौजी हैं और मौजूदा समय में गुजरात के भुज में तैनात हैं। घर में पत्नी मीरा देवी और किरायेदार ज्योति यादव रहती हैं। मीरा का चार माह का बच्चा होने से उसे सामान लाने में परेशानी हो रही थी। इससे दो सप्ताह पहले वह अपने मायके कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानखेड़ा गांव चली गई थीं। 23 नवंबर को किरायेदार ज्योति के कुंभी अकबरपुर स्थित गांव में शादी होने से वह भी घर से चली गईं थीं।
घर में ताला लटक रहा था। गुरुवार सुबह कुलदीप के घर के सामने रहने वाले केके तिवारी के नौकर ने मीरा को फोन कर ताला टूटा होने की जानकारी दी। घर पहुंचने पर मीरा को सभी कमरों में सामान बिखरा मिलने के साथ 15 हजार रुपये, दो चेन, दो अंगूठी सहित चार लाख कीमत के जेवर गायब मिले। खास बात यह रही कि चोरों ने किरायेदार के कमरे का ताला तो तोड़ा लेकिन उसका कोई सामान नहीं ले गए। घटना की सूचना पर अपराध निरीक्षक फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है। अपराध निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि घर में चोरी हुई है। जांच की गई है, पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।