लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक कंटेनर अनियंत्रित होकर भदफर चौकी में घुस गया। अचानक हुए हादसे में पुलिसकर्मी व अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में एक युवक जख्मी हो गया।
जिला खीरी लखीमपुर की तरफ से एक कंटनेर काफी तेज रफ्तार से खमरिया की तरफ जा रहा था। कंटेनर हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित भदफर पुलिस चौकी में घुस गया। चौकी के पास खड़ीं कई गाड़ियां व मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद जाम लग गया। मौके पर उपस्थित पुलिस ने तत्काल जाम को खुलवाकर आवागमन बहाल किया।
इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने घटना की जांच की। कंटेनर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। चौकी के भवन को नुकसान पहुंचा है। भदफर निवासी युवक मोहित को मामूली चोटें आईं। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा भेजा गया।