लहरपुर। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की सोमवार को बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने खेत की सिंचाई करने जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ा तालाब भेलावां निवासी रामदुलारे (56) सोमवार सुबह करीब चार बजे खेत की सिंचाई करने जा रहे थे। रास्ते में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गए। इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। खेत में जा रहे अन्य ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया कि परिजनों ने कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, नायब तहसीलदार अरुण कुमार ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया। पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन करने पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।