Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: बैडमिंटन खेल रहा 12वीं का छात्र अचानक जमीन पर गिरा,...

Sitapur News: बैडमिंटन खेल रहा 12वीं का छात्र अचानक जमीन पर गिरा, मौत; पहले से नहीं थी कोई बीमारी

10
0

सीतापुर में 12वीं कक्षा का छात्र अभिजीत वर्मा बैडमिंटन खेल रहा था। अचानक वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पाया। विद्यालय के वाहन से छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के बच्चों का रेगुलर परीक्षण होता है। अभिजीत को किसी तरह की बीमारी नहीं थी। वह अच्छा खिलाड़ी था।

Abhigya Times, सीतापुर। जवाहर नवोदय विद्यालय हरदौरपुर में शुक्रवार शाम बैडमिंटन खेल रहा बारहवीं का छात्र शाट लगाते समय गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पाया। विद्यालय के वाहन से छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिवारजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए। चिकित्सक कार्डियक अरेस्ट (अचानक धड़कन का रुक जाना) की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

तालगांव के गांव बहादुरपुल कला के अभिजीत वर्मा बारहवीं में जीव विज्ञान ग्रुप के छात्र थे। शाम करीब छह बजे वह साथियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। सर्विस देने के लिए जैसे उन्होंने अपने हाथों को शाट लगाने की पोजीशन में लेकर गए वैसे ही वह गिर गए।

आसपास मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने अभिजीत को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे। विद्यालय के वाहन से अभिजीत को जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विद्यालय की ओर से सूचना अभिजीत के परिवारजन के साथ ही जिलाधिकारी को दी गई।

प्रशासनिक अफसर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान अभिजीत के पिता प्रभातेश परिवारजन के साथ अस्पताल पहुंच गए। मौत के वजह पता लगाने के लिए अधिकारियों व विद्यालय के शिक्षकों ने पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन अभिजीत के पिता इस पर राजी नहीं हुए। ऐसे उन्हें शव सिपुर्द कर दिया गया।

कार्डियक अरेस्ट में क्रियाहीन हो जाता बदन

जिला अस्पताल ने चिकित्सक अनुपम मिश्र बताते हैं कि कार्डियक अरेस्ट को सामान्य भाषा में दिल की धड़कनें रुकना कहते हैं। यह दो प्रकार से होता है या तो पंप कर रहा दिल एकाएक बंद हो जाता है या फिर इतनी तेज पंप करने लगता कि खून की आपूर्ति ही रुक जाती है। कार्डियक अरेस्ट में शरीर एकदम से क्रियाहीन हो जाता। बचाव के लिए समय न के बराबर मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here