Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: दस थाना प्रभारी बदले गए, चार की कुर्सी छिनी; विजेंद्र...

Hardoi News: दस थाना प्रभारी बदले गए, चार की कुर्सी छिनी; विजेंद्र सिंह बने थाना संडीला से UP 112 प्रभारी

39
0

यूपी के हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 10 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। इसके साथ ही शहर कोतवाल समेत चार थानाध्यक्षों की कुर्सी चली गई है। वहीं अन्य प्रकोष्ठों में तैनात निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से यूपी 112 का प्रभारी बनाया है। वीरेंद्र कुमार पंकज अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात बनाया हैं।

Abhigya Times, हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 10 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है, जिसमें शहर कोतवाल समेत चार थानाध्यक्षों की कुर्सी चली गई है। बाकी अन्य प्रकोष्ठों में तैनात निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसपी की तरफ से जारी सूची के अनुसार शहर कोतवाल संजय पांडेय को आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है। जबकि बिलग्राम कोतवाल नारायण कुशवाहा को शहर कोतवाल बनाया गया है। चुनाव सेल प्रभारी अनिल यादव को बिलग्राम कोतबाल बनाया गया है।

विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से बनाया यूपी 112 का प्रभारी

इसी तरह संजय कुमार त्यागी को बेनीगंज से रिट सेल, दिनेश कुमार को 112 से बेनीगंज का प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को कछौना से संडीला की जिम्मेदारी दी है। विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से यूपी 112 का प्रभारी बनाया है।

विनोद कुमार प्रभारी रिट सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना कछौना, शेषनाथ सिंह थाना कोतवाली देहात के प्रभारी को रिट सेल का प्रभारी बनाया है। वीरेंद्र कुमार पंकज अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात बनाया हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here