संडीला। कच्चे और कीचड़युक्त मार्ग व गंदगी से नगर के तीन वार्ड की करीब 25 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। बरसात के समय तो, इन मार्गों पर जलभराव और कीचड़ के कारण बच्चों और लोगों को आवागमन में भी दिक्कतें होती हैं।
नगर पालिका परिषद में करीब आठ साल पहले नवसृजित वार्ड के मोहल्लों में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाईं हैं। इन मोहल्लों के लोग जलकर और गृहकर तो अदाकर रहे हैं लेकिन, सुविधाओं के नाम पर अभी तक मार्ग और नालियों का भी सही प्रकार से निर्माण नहीं हो पाया है। नवसृजित वार्ड संख्या 17 के मोहल्ला महतवाना दक्षिणी, सुंबाबाग, नहर कोठी, रोड लखनऊ, वार्ड संख्या नौ के मोहल्ला अशराफटोला दक्षिणी, बाबा हजारा बाग कालोनी, उन्नाव रोड बांगरमऊ रोड और वार्ड संख्या छह के मोहल्ला महतवाना, शक्तिनगर, बहादुर नगर व मानस नगर के लोग कच्चे मार्गों और गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। सभासद अजय द्विवेदी, रूमन देवी, अब्दुल कलाम और राहुल ने नगर पालिका परिषद की ओर से कराए जाने वाले कार्यों में पक्षपात का आरोप लगाया है।