हरदोई। जिले में इस बार मानसून में अब तक की सबसे अधिक वर्षा 883 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि जिले का औसत मानसून सत्र में 733.5 मिलीमीटर रहा । सीजन में सबसे अच्छी बारिश होने का रिकार्ड बना है। इससे खरीफ की फसलों का उत्पादन बढ़ने की संभावना जताई गई हैं।
मानसून का सीजन एक जून से 30 सितंबर तक माना जाता है। इस सीजन में बारिश का असर फसलों पर पड़ता है। इस बार मानसून ने जून अंतिम सप्ताह में आ गया था और अंतिम सप्ताह में एक दिन में 101 मिली मीटर बारिश से शुरुआत हुई थी। उसके बाद पूरे मानसून सत्र में जमकर बारिश हुई, जिसमें सीजन में बारिश के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। वेधशाला में दर्ज रिकार्ड के अनुसार इस सीजन में सबसे अधिक बारिश 883 मिलीमीटर रिकार्ड की गई, जो कई वर्षों में सबसे अधिक रही है। जनपद में सीजन में बारिश का औसत 773.5 मिली मीटर रहा है । पूरे वर्ष में बारिश का औसत 861 मिली मीटर है। इस बार सीजन में ही पूरे वर्ष का रिकार्ड टूट गया है। विगत वर्ष 2023 में सीजन में 758.6 मिली मीटर बारिश हुई थी, जबकि वर्ष 2022 के सीजन में 464.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वेधशाला प्रभारी आरसी वर्मा ने बताया कि उनके रिकार्ड के अनुसार कई वर्षों के बाद इतनी बारिश हुई है।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एके तिवारी ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश हुई और रुक- रुक कर हुई है। इसका खरीफ की फसलों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। बारिश से धान सहित अन्य खरीफ के फसलों का उत्पादन बढ़ने की संभावना बन रही है।