Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: कुर्सी पर बैठ गया अनुसूचित जाति का युवक तो पेड़...

Hardoi News: कुर्सी पर बैठ गया अनुसूचित जाति का युवक तो पेड़ में बांधकर पीटा

29
0

पिहानी। अनुसूचित जाति के युवक के कुर्सी पर बैठने से नाराज दबंगों ने उसे पेड़ से बांधकर पीट दिया। घायल युवक ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थानाक्षेत्र के ग्राम चिरहौला मजरा हिंदूनगर निवासी प्रेम कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि वह 17 अगस्त को खीरा बेचने के लिए कुल्हावर तिराहे गया था। बाइक खराब होने पर पास में पड़ी कुर्सी पर बैठ गया।

इस दौरान अलावलपुर गांव निवासी पृथ्वीराज ने उसे कुर्सी से धकेल दिया और जातिसूचक गालियां दीं। विरोध पर उसे पेड़ से बांधकर पीटा। आरोप है कि दो अन्य अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया। मारपीट में उसे चोटें आईं। कोतवाल सुनील दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here