Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: इंटरमीडिएट के 95 विद्यार्थियों ने छोड़ी गणित की परीक्षा

Sitapur News: इंटरमीडिएट के 95 विद्यार्थियों ने छोड़ी गणित की परीक्षा

1
0

सीतापुर। जिले के 146 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को इंटरमीडिएट की गणित विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 3519 में से 3424 विद्यार्थी उपस्थित व 95 अनुपस्थित रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय छह सचल दलों ने आवंटित रूट चार्ट के अनुसार परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। परीक्षा में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। बताया कि गणित के अतिरिक्त प्रथम पाली में संस्कृत की परीक्षा हुई। संस्कृत में कुल पंजीकृत 1810 में से 1671 उपस्थित व 139 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जीव विज्ञान में कुल पंजीकृत 18,866 में से 17 हजार 836 उपस्थित व 1030 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

दूसरी पाली में संगीत वादन में कुल पंजीकृत 14 में से 13 उपस्थित व एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। चित्रकला आलेखन में कुल पंजीकृत 10,691 में से 10,026 उपस्थित व 665 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। चित्रकला प्राविधिक (इंटरमीडिएट) में कुल पंजीकृत 493 में से 425 उपस्थित व 68 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here