Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: भरने लगे सड़कों के गड्ढे, आसान हुआ सफर

Sitapur News: भरने लगे सड़कों के गड्ढे, आसान हुआ सफर

2
0

बेहटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोंसरी से शाहपुर भदफर तक जाने वाला मार्ग बदहाल था। इस समस्या को अमर उजाला ने बदहाल सड़कों के अभियान में शामिल करते हुए खबर प्रकाशित की थी। इस पर पीडब्ल्यूडी ने तत्काल संज्ञान लिया। सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई है। सड़क के गहरे गड्ढों को भर दिया गया है। इससे राहगीरों का आवागमन अब सुलभ हो रहा है।

कमलापुर चितरेहटा पताराकलां मार्ग चलने लायक नहीं बचा था। इस मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए थे। आवागमन के समय लोग काफी परेशान रहते थे। बरसात में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी। अमर उजाला ने इस प्रमुख सड़क की खबर प्रकाशित की थी। पीडब्ल्यूडी ने इस खबर का संज्ञान लिया। पूरे संपर्क मार्ग को गड्ढामुक्त करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। सडक़ पर पैचिंग का कार्य तेजी से चल रहा है।

सीतापुर। मुख्यमंत्री ने 15 दिन में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था। अमर उजाला ने भी रोजाना जिले की बदहाल सड़कों की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की थीं। लोक निर्माण विभाग ने तेजी से सड़कोंे को फिर से चलने लायक बनाना शुरू कर दिया है।

जिले की करीब 40 फीसदी सड़कें गड्ढामुक्त हो गईं हैं। अन्य सड़कों को दुरुस्त करने के लिए अफसर दिन-रात जुटे हैं लेकिन नगरपालिका व नगर पंचायतों में असर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि जिले में सड़कों को दुरुस्त करन के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने 31 अक्तूबर तक का समय बढ़ा दिया है। नगरपालिकों का कहना है कि योजना बना ली गई है। इस माह के अंत तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here