Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: डेंगू के दो और मिले मरीज

Sitapur News: डेंगू के दो और मिले मरीज

3
0

सीतापुर। जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुराने सीतापुर के दो लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इन लोगों ने निजी पैथाेलॉजी में जांच करवाई थीं। जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में इस समय आठ मरीज भर्ती हैं।

जिले में इस समय डेंगू व मलेरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। पुराने सीतापुर के शाद व नवीन चौक इलाके के बबलू को कई दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार के साथ ही सिरदर्द हो रहा था। निजी चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होंने जांच करवाने की बात कही।

निजी पैथोलॉजी में हुई जांच में वह डेंगू संक्रमित मिले। घर में ही इन मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल में बने 10 बेड के डेंगू वार्ड में इस समय आठ मरीज भर्ती हैं, जिसमें तीन मरीजों की एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा अन्य मरीजों को डेंगू का संदिग्ध मरीज मानकर इलाज किया जा रहा है। जिले में दो सप्ताह में डेंगू के 30 मरीज मिल चुके हैं।

घबराएं नहीं
सामान्य बुखार में ही प्लेटलेट्स गिर जाती हैं। आमतौर पर जब प्लेटलेट्स गिरती हैं तो मरीज घबरा जाते हैं। डेंगू से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जिला अस्पताल में मौजूद दवाओं से आराम से डेंगू मरीज ठीक हो जाता है। यहां पर दवाओं सहित जांच की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। मरीजों से अपील है कि वह प्राइवेट में महंगा इलाज न करवाकर जिला अस्पताल से करवाएं। सीएचसी पर भी इलाज की पूरी सुविधा है।

डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here