सीतापुर। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के 432 हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है। तहसीलवार एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटियां इनका सत्यापन कर रही हैं। सत्यापन के बाद इन केंद्रों की सुविधाएं ऑनलाइन कर दी जाएंगी। इसके बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी।
जांच कमेटियां विद्यालयों में मौजूद सीसीटीवी, पेयजल, सुरक्षा, आवागमन के साधन, प्रकाश सहित अन्य सुविधाओं का मूल्यांकन कर रही हैं। इसकी रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी जाएगी। डीआईओएस इस रिपोर्ट को ऑनलाइन फीड करवाएंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिले के वित्तविहीन, राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में सुविधाओं की जांच हो रही है। 15 अक्तूबर तक सभी एसडीएम अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।
सदर तहसील की टीम ने सौंपी रिपोर्ट
सत्यापन कार्य में सदर तहसील की टीम ने काफी तेजी दिखाई दी। टीम ने तहसील क्षेत्र के कॉलेजों का सत्यापन कर रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा महमूदाबाद, लहरपुर, बिसवां, सिधौली, मिश्रिख की रिपोर्ट आनी बाकी है। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी तहसीलों से रिपोर्ट मिल जाने के बाद शासन स्तर से केंद्र तय किए जाएंगे।