सीतापुर। शहर में रविवार को बीएसएनएल की ओर से फाइबर केबल बिछाने के दौरान बिजली विभाग का भूमिगत केबल गया। इस वजह से रोटी गोदाम फीडर से जुड़े करीब 15 मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। सात घंटे की लंबी कटौती के कारण इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। घरों में पेयजल संकट खड़ा हो गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। बीएसएनएल की तरफ से इस समय शहर में फाइबर केबल डाली जा रही है।
रविवार दोपहर आरएमपी मैदान के पास काम चल रहा था। खोदाई के दौरान दोपहर करीब एक बजे बिजली विभाग का भूमिगत केबल कट गया। इसकी वजह से रोटी गोदाम फीडर से जुड़े ब्रह्मपुरी, एबीडी कॉलोनी, रोटी गोदाम सहित करीब 15 मोहल्लों की बिजली गुल हो गई।
करीब एक घंटे तक जब बिजली नहीं आई तो उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद फॉल्ट तलाशने की कवायद शुरू हुई। करीब दो बजे विभाग फॉल्ट को तलाश कर पाया। उसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ। देर शाम तक बिजलीकर्मी मरम्मत करने में जुटे रहे। इस लंबी कटौती के तीन से चार घंटे में घरों के इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। इससे अंधेरा फैल गया। पानी का भी संकट खड़ा हो गया। निजी हैंडपंप के जरिए लोगों ने अपनी जरूरतें पूरी की। रात आठ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।