लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत से बरामद युवती के शव के मामले का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक युवती ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद प्रेमी व उसके पिता ने युवती के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था।
कुसेपा गांव से रंजीता (18) पुत्री गयाप्रसाद बृहस्पतिवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। उसका शव गांव के निकट गन्ने के खेत में बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते गांव के श्याम बिहारी व उसके पुत्र बालक राम को बंदी बनाया है।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवती का गांव के बालक राम से प्रेम-प्रसंग था। युवती ने विवाद होने पर बालक राम के घर में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। प्रेमी के पिता ने युवती का शव ले जाकर गांव में गन्ने के खेत में फेंक दिया था।