Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: बिजली का 3.68 करोड़ बिल नहीं जमा कर सकी प्राइवेट...

Unnao News: बिजली का 3.68 करोड़ बिल नहीं जमा कर सकी प्राइवेट कंपनी, आरसी जारी

1
0

उन्नाव। बिजली विभाग ने बकायेदारों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक मामले में प्राइवेट कंपनी पर करोड़ों का बिल बकाया होने पर शिकंजा कसा गया है। विभाग ने वसूली के लिए आरसी जारी कर दी है। साथ ही कुर्क किए गए सामान की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है।

औद्योगिक क्षेत्र साइट-दो में मेसर्स जय जगदंबा मेटालायस प्रा.लि. संचालित है। कंपनी ने आठ हजार केवीए का कनेक्शन ले रखा है। हालांकि, लंबे समय से कंपनी ने बकाया जमा नहीं किया है। बिजली विभाग ने कई बार नोटिस दिया, लेकिन इसके बाद भी बिल जमा नहीं किया गया। धीरे-धीरे बिल बढ़ता गया और 3,68,39,983 रुपये पर पहुंच गया। विभाग ने लंबे समय से बिल जमा न होने पर तहसील के माध्यम से वसूली की कवायद शुरू की।

सदर तहसील प्रशासन ने कंपनी द्वारा बकाया जमा न करने पर भू-राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की। विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन हेमेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी का बकाया करोड़ों में पहुंच गया है। कई बार जमा करने के लिए नोटिस दी गई, लेकिन कोई प्रयास नहीं किया गया। इसके बाद ही आरसी जारी की गई। अब बकाया वसूलने के लिए कंपनी में रखे सामान की नीलामी की जानी है।

इसके लिए 31 जनवरी की तारीख तय की गई है। सदर नायब तहसीलदार न्यायालय में होने वाली इस नीलामी में आम लोग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें काफी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक, तखत, कबाड़, पांच व दो एमवीए के ट्रांसफार्मर, तार कटिंग चैन मशीन, बंडल मशीन, पंपिंग सेट इंजन, सीलिंग पंखा, 24 टिन चादर, 15 प्लास्टिक की पानी की टंकी, तीन कूलर, पांच क्रेन, पलूशन प्लांट, चार लोहा गलाने वाली भट्ठी, दो कंप्रेशर, एक धर्मकांटा सहित अन्य सामान शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here