रायबरेली। महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिले के रेलवे स्टेशनों से श्रद्धालुओं की संख्या कम है, लेकिन दूसरे प्रांतों से आने वाली भीड़ के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों में बोगियां इस कदर फुल हैं कि श्रद्धालुओं को गैलरी में खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है। बोगियों के गेट तक यात्री बैठे दिख रहे हैं। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें कई घंटे विलंब से पहुंच रही हैं।
सोमवार को सुबह से देर शाम तक गैर प्रांतों से आने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या सात रही, जो रायबरेली होते हुए फाफामऊ रवाना हुई। इन सभी ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत अधिक रही। रेलवे ट्रैकों पर ट्रेनों का दबाव ज्यादा होने से स्पेशल ट्रेनों को भी रास्ते के स्टेशनों पर देर तक रोकना पड़ रहा है। इससे लेटलतीफी बढ़ी है।
कटरा से फाफामऊ जाने वाली स्पेशल ट्रेन नौ घंटे विलंब से आई। दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली महाकुंभ स्पेशल सात घंटे देरी से आई और एक घंटे रुकने के बाद रवाना हुई।नई दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली स्पेशल पौने नौ घंटे देरी से आई और आधे घंटे रुकने के बाद रवाना की गई। आनंद विहार-फाफामऊ स्पेशल सवा सात घंटे और नई दिल्ली-फाफामऊ स्पेशल पौने आठ घंटे देर से आई। नई दिल्ली से आने वाली दूसरी महाकुंभ स्पेशल साढ़े दस घंटे लेट रही। अंब अदौरा से फाफामऊ जाने वाली ट्रेन चार घंटे विलंब से पहुंची।
फाफामऊ से देहरादून लौटने वाली स्पेशल सवा घंटे लेट रही। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर चलाई गई हैं।
वंदेभारत समेत कई नियमित ट्रेनें लेट
रायबरेली। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ने से प्रयागराज रूट की नियमित ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। यही वजह है कि सोमवार को वंदेभारत समेत कई गाड़ियां विलंब से पहुंचीं। गोरखपुर और प्रयागराज के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (अप-डाउन दोनों) पौन घंटे विलंब से आई। सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल दो घंटे, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस पौने सात घंटे, चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस सवा घंटे, प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस पौने चार घंटे, प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, प्रयागराज-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस एक घंटे और प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस सवा घंटे देरी से आई। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि सभी ट्रेनें पिछले स्टेशनों से लेट होने के कारण विलंब से पहुंची हैं।