Home Uttar Pradesh UP News: एक को इश्क में फंसा लूटी आबरू… दूसरी से किया...

UP News: एक को इश्क में फंसा लूटी आबरू… दूसरी से किया निकाह, धोखा बर्दाश्त न कर सकी युवती; उठाया खौफनाक कदम

1
0

मो. यमन ने युवती को इश्क में फंसाकर उसकी आबरू लूटी। बाद में दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पहली युवती धोखा बर्दाश्त न कर सकी। उसने जहरीला पदार्थ पी लिया।

राजधानी लखनऊ में प्रेमी से मिले धोखे से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता का आरोप है कि निकाह का झांसा युवक ने उनका यौन शोषण किया। इसके बाद शादी से मुकर गया।

इस पर पीड़िता 12 दिसंबर को मां के साथ आरोपी यमन के घर शिकायत लेकर पहुंचीं। यमन के पिता कय्यूम ने उन लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नाका पुलिस ने आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शारीरिक शोषण करता रहा

नाका इलाके में रहने 20 वर्षीय युवती परिवार संग रहती हैं। उनके पिता की मौत हो चुकी है। युवती के अनुसार कुछ वक्त पहले मोहल्ले के मो. यमन ने उनको प्यार के जाल में फंसाया। फिर निकाह का वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान दोनों परिवार के बीच निकाह की बात तय हो गए। इसके बाद यमन उनका शारीरिक शोषण करता रहा।

 दूसरी युवती से निकाह कर लिया

कुछ दिन पहले अचानक यमन के स्वभाव में परिवर्तन आ गया। उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। युवती ने निकाह का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। आरोप है कि नौ दिसंबर को यमन के भाई दाऊद का निकाह था। उनको पता चला कि इस दौरान यमन ने भी चुपके से दूसरी युवती से निकाह कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here