Home Uttar Pradesh UP: बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठा रहे हैं खंड शिक्षा...

UP: बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठा रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी, नाराज मंत्री ने जारी किए कार्रवाई के आदेश

2
0

UP Primary School: यूपी के अधिकारी किस तरह से शासन चलाते हैं इसका बड़ा उदाहरण लखनऊ में देखने को मिला। पांच साल से लखनऊ में तैनात एक शिक्षा अधिकारी मंत्री का फोन नहीं उठा रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अपने ही बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाते हैं। इस संबंध में नाराज मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के आदेश जारी किया है। मंत्री की ओर से विभाग में पत्र पहुंचा तो विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान रह गए।

राजधानी के नगर क्षेत्र में पिछले करीब पांच साल से खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला तैनात हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बीएसए राम प्रवेश को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है। मंत्री का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला के कार्यालय व मोबाइल नंबर पर उन्होंने कई बार फोन किया लेकिन एक बार भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद बीईओ की ओर से कोई जवाब भी नहीं दिया गया। मंत्री ने कहा कि बीईओ का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने बीईओ पर कार्रवाई का आदेश देते हुए बीएसए को अवगत कराने के लिए कहा है। वहीं इस संबंध में जब प्रमेंद्र शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंत्री का फोन मेरे पास आने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। उनका फोन किस नंबर से और कब आया, इसकी भी जानकारी नहीं है।

बीईओ संघ के अध्यक्ष भी हैं प्रमेंद्र
प्रमेंद्र शुक्ला मौजूदा समय में खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले उनका तबादला सीतापुर हुआ था लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर तबादला रुक गया था। कार्यालय के बाबुओं ने बताया कि वह बीएसए का भी फोन नहीं उठाते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here