Home Uttar Pradesh यूपी विधानसभा सत्र: संभल-बहराइच हिंसा को लेकर सदन से बहिर्गमन करेगी सपा,...

यूपी विधानसभा सत्र: संभल-बहराइच हिंसा को लेकर सदन से बहिर्गमन करेगी सपा, विधायकों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश

2
0

UP Assembly Session: समाजवादी पार्टी आज से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र में बहराइच और संभल का मुद्दा सपा प्रमुखता से उठाएगी। पार्टी इसको लेकर सदन से वाक आउट कर सकती है।

समाजवादी पार्टी विधानमंडल के दोनों सदनों में पहले दिन संभल और बहराइच हिंसा के प्रकरणों को प्रमुखता से उठाएगी। विधानसभा और विधान परिषद विधायक दल की रविवार को अलग-अलग हुई बैठक में इस बाबत रणनीति तैयार की गई। इन मुद्दों पर सपा सदस्य सदन से बहिर्गमन भी करेंगे।

सपा के विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों की बैठक में कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाने का फैसला किया गया। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि भाजपा राज में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। भाजपा सरकार ने संभल और बहराइच में पुलिस और प्रशासन का खुलेआम दुरुपयोग किया। झूठे मुकदमे लगाए। गन्ना किसानों को समय से भुगतान नहीं हो रहा है। खाद भी नहीं मिल पा रही है। सपा इन मुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष पहले से ही कर रही है, अब सदन में भी करेगी।

अखिलेश 17 को करेंगे बैठक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 17 दिसंबर को विधानमंडल दल की बैठक करेंगे। वे दो दिन चल चुके सदन की कार्यवाही पर सदस्यों के साथ बात करेंगे, साथ ही अगले दो दिन के लिए जरूरी निर्देश देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here