सीतापुर। मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं आपके द्वार की थीम पर सोमवार को 19 ब्लॉकों की 95 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। हालांकि पहले दिन ही इन शिविरों को अमली जामा पहनाने वाले जिम्मेदारों की उदासीनता सामने आई। 33 विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जानी थी। कई विभागों के जिम्मेदारों ने इन शिविरों में पहुंचना उचित ही नहीं समझा।
33 में से मात्र छह विभागों के जिम्मेदार मिले मौजूद
खैराबाद ब्लॉक के असोरढ़ गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे शिविर में ग्राम विकास अधिकारी फरहा इकबाल मौजूद मिलीं। उन्होंने बताया कि 33 विभागों में से मात्र छह विभागों के लोग ही मौजूद हैं। अन्य विभागों के जिम्मेदार गैरहाजिर हैं। शिविर में आए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
आधी अधूरी योजनाएं समझकर वापस हुए ग्रामीण
खैराबाद ब्लॉक के मूसेपुर बलदेव सिंह गांव में शिविर लगा। यहां भी छह विभागों के ही कर्मचारी मौजूद मिले। सचिव छाया यादव ने बताया कि पंचायत राज, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, खाद व रसद, बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीण मौके से आधी अधूरी योजनाओं की जानकारी लेकर जाते नजर आए। कई विभागों के जिम्मेदारों की गैर मौजूदगी में ग्रामीण उन विभागीय योजनाओं की जानकारी से अछूते रहे।
पात्रता के आधार पर आवास देने का दिया आश्वासन
लहरपुर ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया गया। लालपुर में पेंशन, आवास आदि से संबंधित पांच शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका समाधान किया गया। आवास के लिए पात्रों को नया आवास सर्वे प्रारंभ होने पर दिए जाने का आश्वासन दिया गया। ग्राम नेरिया परसिया में ग्रामीण इंद्रजीत, सत्रोहन ने गांव में राम बक्श के खेत के निकट पुलिया बनावाने की मांग की। इस पर सचिव अविनाश रस्तोगी ने कार्ययोजना में शामिल कर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उरदौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंदापुर में नोडल अफसर जिला उद्यान अधिकारी, लेखपाल, प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा बहू उपस्थित रहीं। बारातपुर में एडीओ सहकारिता, कानूनगो, लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
योजनाओं की दी जानकारी
बेहटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत माखूबेहड़ में लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी गई। रमेश कुमार एडीओ नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सचिव जितेंद्र कुमार राणा द्वारा पंचायती राज, ग्राम विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पशुपालन की योजनाएं बताईं। श्रम, दिव्यांग, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि मछली पालन के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान रोष कुमार रोजगार सेवक, आकांक्षा वर्मा पंचायत सहायक, पुष्पा शुक्ला आशा, शशी देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमेश चंद्र वर्मा, प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।
कई विभागों के जिम्मेदार रहे गैर हाजिर
कसमंडा ब्लाॅक की भिठौली, हमीरपुर, भंडिया, ललवा, सरैया बल्देव सिंह ग्राम पंचायतों में सचिवों ने ग्रामीणों को बाल विकास पुष्टाहार, महिला कल्याण, पंचायतीराज, मनरेगा, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग संग अन्य योजनाओं की जानकारी दी। भिठौली की सचिव अंशिका वर्मा, हमीरपुर के संदीप रावत, भंडिया के अभय प्रताप दीपक, ललवा के सुशील कुमार, सरैया बल्देव सिंह की वंदना ने बताया कि ग्राम विकास व पंचायती राज के अधिकारी व कृषि विभाग के लोगों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इससे लोगों को उनके विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी नहीं मिली।
शासन की योजनाओं की जानकारी दी
हरगांव की ग्राम पंचायत देईरामा में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, नोडल अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी कौशलेंद्र वर्मा ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान माधुरी देवी, पंचायत सहायक शिवा वर्मा, पंचायत मित्र मो. जुबेर मौजूद रहे। बीडीओ एपी रस्तोगी ने औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत, जलालीपुर देहात, बकसोहिया, भरोसा व मूसेपुर शेखापुर में भी शिविर लगा।
ग्रामीणों ने बताईं समस्याएं
पिसांवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बीहट गौर में लगे शिविर में सेक्टर प्रभारी जेई आरईएस अवधेश कुमार, सचिव आनंद कुमार, प्रधान विशाल गौतम, पंचायत सहायक दिलीप चौधरी मौजूद रहे। सचिव ने बताया कि शिविर में पेंशन के पांच व राशन कार्ड के पांच आवेदन प्राप्त हुए। आवास व मनरेगा की शिकायतें भी प्राप्त हुईं। ग्राम पंचायत कुइंयाखेरा के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि शिविर में 128 लोग पहुंचे। एक शिकायत खाद्य एवं रसद की, राजस्व से संबंधित तीन, ग्राम विकास से संबंधित दो शिकायतें मिली। योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी एडीओ कृषि जावेद अख्तर, प्रधान नीतू देवी, पंचायत सहायक अरुण पाल, लेखपाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।