लखीमपुर खीरी। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को छह से 12वीं तक निशुल्क आवासीय शिक्षा देने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा में कुल 2650 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
परीक्षा शहर के दो केंद्रों के अलावा तीन तहसीलों में बनाए गए केंद्रों पर हुई। पहली पाली की परीक्षा में सिर्फ छात्राएं थीं, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में छात्र शामिल हुए। फिलहाल सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं हुईं।
विद्याज्ञान आवासीय स्कूल में प्रवेश में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को बैग से लेकर किताबें, स्टेशनरी आदि निशुल्क मुहैया कराई जाती है। इस परीक्षा में ग्रामीण अंचल के होनहार छात्र-छात्राओं को मौका दिया जाता है।
परीक्षा में कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आवेदन करने थे। दस अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद परीक्षा केंद्रों का आंवटन किया गया। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को केवल एक बार ही बैठने का मौका दिया जाता है।
परीक्षा केंद्रों में भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज में 670, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धौरहरा में 263, पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में 507, मितौली के राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में 234 व कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में 706 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर 12.30 तक चली। इसके बाद दूसरी पाली 2.30 बजे से 4.30 तक चली।