Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: एसी बसों के थम गए पहिये… यात्रियों की बढ़ी...

Lakhimpur Kheri News: एसी बसों के थम गए पहिये… यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

2
0
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर डिपो से दिल्ली तक जाने वाली एसी बसों के पहिये थम गए। अब अगर आपको दिल्ली जाना है तो सामान्य बसों से सफर करना पड़ेगा। लखीमपुर से दो एसी बसें रोजाना दिल्ली जातीं थीं और दो वापस आतीं थीं। 30 नवम्बर को अनुबंध खत्म होने से अब लोगों को बिना एसी बसों के ही यात्रा करनी होगी।
लखीमपुर डिपो के पास 87 अनुबंधित बसें थीं, जिनमें से चार एसी बसें बंद हो चुकी हैं। अब 83 सामान्य बसें बची हैं। यह बसें रोजाना लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, धौरहरा, गोला आदि रूटों पर चलती हैं। दिल्ली जाने वाली एसी बसें रोजाना शाम सात और रात आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थीं। दोनों एसी बसें गोला, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली तक जातीं थीं, लेकिन शुक्रवार से इन बसों के पहिये थम गए।
एसी बसों का संचालन रुकने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। शाम के समय लखीमपुर से गोला, मोहम्मदी और शाहजहांपुर के लिए साधारण बस न होने से अधिकांश लोग एसी बसों से सफर करते थे, लेकिन इसके बंद होने से स्थानीय यात्री भी परेशान हैं।
पुरानी हो गईं थीं एसी बसें
विभागीय अफसरों ने बताया कि लखीमपुर डिपो की बंद होने वाली चारों एसी बसें काफी पुरानी हो गईं थीं। बसें पुरानी होने की वजह से आए दिन खराब हो जातीं थीं, जिसकी वजह से निगम की आय पर असर पड़ता था। यही वजह है कि उन बसों को अनुबंध का दोबारा मौका नहीं दिया गया। अब इनकी जगह सीतापुर और गोला से बसों का संचालन कराया जाएगा।
लखीमपुर से दिल्ली जाने वाली एसी बसों का अनुबंध 30 नवंबर को समाप्त हो गया है। अनुबंध समाप्त होने पर इनका संचालन बंद हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here