Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: मालगाड़ी गुजरने के बाद टूट गई रेल पटरी

Lakhimpur Kheri News: मालगाड़ी गुजरने के बाद टूट गई रेल पटरी

1
0
मैलानी। मैलानी-पूरनपुर सेक्शन में रविवार को मालगाड़ी गुजरने के बाद रेल पटरी टूट गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
सुबह एक मालगाड़ी पूरनपुर से मैलानी की ओर आ रही थी। दुधिया खुर्द से रवाना होने के बाद धर्मापुर गांव के पास यार्ड में रेल पटरी तेज आवाज के साथ टूट गई। गांव वालों ने इसकी सूचना रेलकर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे संबंधित रेलकर्मियों ने पटरी को दुरुस्त कर संचालन के लिए तैयार किया।
इस दौरान ट्रेन संख्या 55,357 पीलीभीत-मैलानी पैसेंजर को सुबह आठ बजकर छह मिनट पर पूरनपुर में ही खड़ा कर दिया गया। रेलपथ दुरुस्त होने के आधा घंटा बाद रवाना किया गया। जनसंपर्क अधिकारी इज्जतनगर राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुधिया खुर्द यार्ड में रेल पटरी टूट गई थी। इसे दुरुस्त कर मौके पर 30 किमी प्रति घंटा की सीमित गति से रेल संचालन बहाल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here