एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद में छोटे व मध्यम किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे किसान जिनकी उपज 60 क्विंटल या उससे कम है उनसे प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदा जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए जारी धान क्रय नीति में में इस बाबत विशेष प्रविधान किया गया है। धान क्रय नीति को लेकर विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Abhigya Times, लखनऊ। चालू वित्तीय वर्ष के लिए एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद में छोटे व मध्यम किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे किसान जिनकी उपज 60 क्विंटल या उससे कम है, उनसे प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदा जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए जारी धान क्रय नीति में में इस बाबत विशेष प्रविधान किया गया है। धान क्रय नीति को लेकर बुधवार को खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया गया है।
सामान्य धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बीते वर्ष के सापेक्ष 117 रुपये की वृद्धि करते हुए 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की गई है। वहीं, ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल होगा। चालू वित्तीय में चार हजार क्रय केंद्रों के माध्यम से 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। हालांकि खाद्य एवं रसद आयुक्त के निर्देश पर क्रय केंद्रों की संख्या और लक्ष्य को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।