गोला गोकर्णनाथ। गोला के मोहल्ला मुन्नूगंज में हुई चोरी में सीसीटीवी फुटेज में एक का चेहरा पहचान में आने के बाद अंतरजनपदीय गिरोह के चार चोर पुलिस की पकड़ में आ गए। एएसपी नैपाल सिंह ने मंगलवार को घटना का खुलासा किया।
मंगलवार को एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि शहर में अंतरजनपदीय गिरोह ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गोला पुलिस ने इस गिरोह के वारिस अली निवासी कांशीराम कॉलोनी गोला, सिराजुद्दीन उर्फ सिराज निवासी ग्राम बासुरा थाना रामपुर मथुरा, मोहम्मद अफजल निवासी पैगंबरपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी हाल पता जानकीपुरम लखनऊ और फुरकान निवासी मोहल्ला गढ़ी थाना को चोरी में प्रयुक्त औजार व वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
चारों के खिलाफ कई जिलों के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कार, पल्सर बाइक, 10,120 रुपये, रसोई गैस सिलिंडर, दो बैटरी, एलसीडी और कीमती बर्तन तथा दो तमंचे बरामद किए हैं।
चोरी की घटना के पीड़ित सर्वोदय नगर निवासी मोहम्मद ताज खान और मोहल्ला मन्नू गंज निवासी मोहम्मद हनीफ अंसारी ने बरामद सामान की शिनाख्त कर ली है।